Site icon khabriram

कोयला घोटाला मामले में हुई सुनवाई : विधायक देवेंद्र समेत 9 लोग कोर्ट में नहीं हुए हाजिर, जज ने जेलर को लगाई फटकार

adalat

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में रायपुर कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 9 लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. तीसरी बार कोर्ट ने देवेंद्र यादव समेत 9 लोगों को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया था पर कोई नहीं आए.

कोयला घोटाला मामले की सुनवाई सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई. जेल में बंद आरोपियों के जेल से कोर्ट नहीं आने पर ईडी के वकील ने आपत्ति जताई. आपत्ति के बाद जेलर को कोर्ट में तलब कर जज ने फटकार लगाई. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने लंच के बाद वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी तय की है.

Exit mobile version