बीजापुर : छत्तीसगढ़ में आवासीय विद्यालयों में अध्ययन रात दो छात्रों की मलेरिया से मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल का दौरा कर वहां भर्ती बच्चों के अलावा अन्य मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल भी जाना।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि, सिर्फ बीजापुर ही नहीं बल्कि प्रदेश की तमाम उन अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार की जाएगी। जहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है, इसके अलावा बीजापुर जिला अस्पताल में जो सुविधा नहीं है। वह सुविधा भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों की मौत के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मौसम के अनुसार आने वाले तमाम बीमारियों और उनसे निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार चाहती है कि प्रदेश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। इसलिए उनके इलाज के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, दोनों बच्चों की मौत किन कारणों से हुई है, मलेरिया से हुई है या किसी अन्य बीमारी से हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और इस पर जो भी उचित हो सकता है, वह किया जा सकेगा।