Site icon khabriram

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, कहा ‘बंगला खाली करने के साथ लाखों का सामान साथ ले गए शिव डहरिया..’!

jaaysawal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस इन दिनों काफी निराश नजर आ रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने वापसी कर ली है। वहीं, मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। विभाग बंटवारे के बाद मंत्रियों के आवास को लेकर भी बयानबाजी होने लगी है। कांग्रेस के सभी पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान बंगला खाली करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा आरोप लगाया है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है, कि शिव डहरिया के बंगला खाली करने के साथ लाखों का सामान गायब हो गया है। बंगला निरीक्षण के समय सामान गायब होने का खुलासा हुआ। सरकारी बंगले से AC, TV, मॉड्यूलर किचन, नल की टूटी, कांच, दरवाजे, डेकोरेटिव बिजली के खंभे समेत लाखों का सामान गायब हुआ है।

मंत्री श्याम बिहारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बंगला मुझे मिला है उसमें जमकर लूट खसोट हुई। राज्य के इतिहास में पहली बता ऐसा हुआ को बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ हो। स्वास्थ्य मंत्री आगे कहा है, कि पूरे मामले की जांच करवाएंगे जितना भी सामान गायब हुआ सबकी रिकवरी की जाएगी। मैने जांच के आदेश दिए हैं, जो आरोपी है वसूली की जाए, कुर्की भी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, कि बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कृत्य किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कुछ समय पहले ही बंगला खाली किया है।

Exit mobile version