स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: चारामा में मिला एक कोरोना पॉजिटिव !
रायपुर I चीन में कोरोना वायरस के कहर को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिले में संभावित मरीजों की कोरोना जांच भी की जा रही है। इसी बीच चारामा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मिला है.
साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रबंधन ने चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है। जिला 1 में अब एक सक्रिय कोरोना मरीज है। जिले में अब तक 28,288 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 27 हजार 932 लोग स्वस्थ हो गए।
ठीक वहीं कोरोना के चलते 355 लोगों ने अपनी जान गंवाईहै। जिले में अब तक 6 लाख 65 हजार 901 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इधर, एहतियात बरतते हुए कांकेर जिला मुख्यालय में 200 बेड
का कोविड हॉस्पिटल तैयार कर टीम तैनात कर दी गई है। इसमें 16 बेड आईसीयू और 30 बेड एचडीयू है। वहीं बाकी के बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।