heml

एचडीएफसी बैंक ने बदले ऍफ़डी के ब्याज दर, चेक करें अब आपको कितना मिलेगा फायदा

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह सभी दरें 27 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक ने यह भी बताया कि जो नॉन-विड्रॉ एफडी में उसमें प्री-मैच्योर विड्रॉ की सुविधा नहीं दी जाती है।

इन ऍफ़डी में निवेशकों को कम से कम 1 साल तक निवेश करना अनिवार्य है। इसी के साथ निवेशक नॉन-रेसिडेंट कैटेगरी में भी निवेश कर सकते हैं। बैंक द्वारा फिर से एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया गया। इस बदलाव के बाद अब एफडी की लेटेस्ट दर 1 से 2 साल वाले एफडी पर अधिकतम 7.45 फीसदी है और 2 से 10 साल वाले एफडी पर 7.2 प्रतिशत है।

एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट एफडी दरें

अब 7 दिन से 10 साल वाले एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, इस एफडी में सीनियर सिटीजन में को 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलेगा। यह दरें 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई है। इसी तरह 2 करोड़ तक वाले नॉन-विड्रॉ एफडी के ब्याज दरों को भी रिवाइज किया गया है। एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट रेट के अनुसार 1 साल 15 दिन , 15 महीने से 18 महीने, 18 महीने से 21 महीने और 21 महीने से 2 साल वाले एफडी पर 7.45 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा।

वहीं, 2 साल 1 दिन से 3 साल, 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 वाले एफडी पर निवेशकों को 7.2 फीसदी का ब्याज दर दिया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट एफडी दरें

अब 7 दिन से 10 साल वाले एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, इस एफडी में सीनियर सिटीजन में को 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलेगा। यह दरें 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई है। इसी तरह 2 करोड़ तक वाले नॉन-विड्रॉ एफडी के ब्याज दरों को भी रिवाइज किया गया है। एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट रेट के अनुसार 1 साल 15 दिन , 15 महीने से 18 महीने, 18 महीने से 21 महीने और 21 महीने से 2 साल वाले एफडी पर 7.45 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा।

वहीं, 2 साल 1 दिन से 3 साल, 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 वाले एफडी पर निवेशकों को 7.2 फीसदी का ब्याज दर दिया जाएगा।

Back to top button