मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपना पहला वुमेंस बिग बैश लीग खिताब जीता। रविवार को खेले गए बारिश से बाधित फाइनल में रेनेगेड्स ने ब्रिसबेन हीट को DLS से 7 रन से हराया। रेनेगेड्स ने पहली पारी में 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से हीट को 12 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य दिया। इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने हीट को 12 ओवर में 90 रन ही बनाने दिए और 7 रन से मुकाबला जीत लिया।
मैथ्यूज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों पर 69 रन बनाए और 24 रन देकर 2 विकेट लिए और रेनेगेड्स को जीत दिलाई। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने के बाद यह जीत खास है। ब्रिसबेन हीट की फील्डिंग ने टीम की हार में अहम रोल निभाया। हीट ने अहम मौके पर कैच टपकाए। इसी वजह से रेनेगेड्स 141 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।