रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि, स्कूटी पर पीछे बैठे युवक के नाना की मौके पर ही मौत हो गई। वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। वही आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम जगनमोहन राव हैं। वह भिलाई का निवासी था। बताया जा रहा था कि, जगनमोहन राव का नाती दुर्गा साद वेस्ट सिंह भूम जिला झारखंड का निवासी हैं। वह 7 अक्टूबर की सुबह भिलाई से रायपुर में बैंकिंग का परीक्षा देने आया था परीक्षा देने के बाद दुर्गा प्रसाद अपने नाना के साथ भिलाई लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि, स्कूटी पर पीछे बैठे युवक के नाना की मौके पर ही मौत हो गई। वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। वही आरोपी ट्रक ड्राइवर राजू करधारी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।