Site icon khabriram

शनिवार को इन उपायों को करने से शनिदेव के साथ होगी हनुमान जी की कृपा

शनिवार न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित दिन माना गया है। इस दिन कुछ उपायों द्वारा शनि महाराज को प्रसन्न किया जा सकता है। शनिदेव की कृपा प्राप्त होने पर किसी काम में कभी बाधा नहीं आती है। इस दिन हनुमान जी महाराज की पूजा करने भी शुभ फलदायी माना गया है। शनिवार के दिन कुछ खास कार्य करने से शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त होती है।

आइए जानते हैं शनिवार को किए जाने वाले उपाय

1 .शनिवार को सुबह स्नान के बाद मंदिर में जाकर तांबे के बर्तन में जल और सिंदूर का मिश्रण हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए।

2.शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में गुड़, चना और केला को भोग हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और ‘श्री हनुमंते नमः’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से भगवान हनुमान और शनिदेव दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

3.शनिवार को किसी भी शनि मंदिर में आक का फूल चढ़ाने चाहिए। यह पुष्प शनिदेव को अति प्रिय है। मान्यता के अनुसार शनिवार को शनि देव को यह फूल अर्पित करने पर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है। ये फूल चढ़ाने से शनि देव की कृपा होती है और सारे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।

4.शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ करने से भगवान हनुमान और शनिदेव दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

5.प्रत्येक शनिवार की शाम को हनुमान जी के मंदिर जाकर चमेली के तेल व सिंदूर से बजरंगबली का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से आपके सभी रुके हुए काम जल्द ही पूरे होंगे। इसके साथ शनि देव की पूजा करते समय इनके सामने दीपक नहीं जलाना चाहिए। इसके बजाए किसी पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

Exit mobile version