चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाई जाती है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है। इस दिन देशभर के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता सा लगा रहता है और बजरंगबली के भक्त इस दिन विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं और आशीर्वाद की कामना करते हैं।
आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन अगर आप बजरंगबली से अपनी कोई मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो इसके लिए कुछ चमत्कारी उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से हनुमान जी प्रसन्न हो सकते हैं और आपकी मनोकामना भी पूरी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव के दिन किस मनोकामना के लिए क्या करें उपाय-
पारिवारिक खुशहाली के लिए
अगर आप अपने परिवार को हमेशा खुशहाल और घर के सदस्यों की लगातार तरक्की होते देखना चाहते हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक या फिर बजरंग बाण का पाठ जरूर करें।
जटिल समस्या के निवारण के लिए
अगर आपके जीवन में कोई ऐसी समस्या है जिसका निवारण आपको लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन मारुति नंदन को बनारसी पान जरुर चढ़ाएं।
कार्य में बाधाओं को खत्म करने के लिए
इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, फूल, चमेली का तेल, प्रसाद, गुलाब के फूल की माता आदि अर्पित करें। इतना करने के बाद हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और कार्य में आ रही बाधाएं दूर होती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए
आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। इतना करने के बाद पीपल के 11 पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर हनुमान जी को अर्पित कर दें और उनसे अपनी आर्थिक समस्या दूर करने की इच्छा रखें।