नई दिल्ली: हनुमा विहारी ने 2021 में हैमिस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे। कुछ ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर कर दिखाया है। आंध्र प्रदेश की कप्तान हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के तूफानी गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बैटिंग करते नजर आए। उनकी बैटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिर्फ बाएं हाथ से तूफानी गेंदबाज आवेश खान को चौका लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल, मैच के दौरान उनकी कलाई में चोट लगी थी। फ्रैक्चर कलाई के बावजूद वह न केवल मैदान पर बैटिंग करने उतरे, बल्कि बेखौफ अंदाज में एमपी के पेसरों का सामना भी किया। 57 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए, लेकिन इसमें उनके नाम 5 चौके थे। दूसरी ओर, उनकी बेखौफ बैटिंग को देखकर सोशल मीडिया पर लोग सराहना कर रहे हैं। उन्हें वॉरियर बता रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर ने लिखा-योद्धा विहारी! कलाई टूटी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी की! क्या सच्चा योद्धा है! हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया में और अब रणजी खेल में भी यही जज्बा दिखाया है। अविश्वसनीय। मैच में आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 379 रन बनाए। इस दौरान रिकी भुई ने 250 गेंदों में 18 चौके और एक छक्का के दम पर 149 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि करन शिंदे ने 264 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के के दम पर 110 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन हनुमा इस पारी का लाइम लाइट लूट ले गए।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हनुमा विहारी को सारांश जैन ने LBW आउट किया। एमपी के लिए अनुभव अग्रवाल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। आवेश खान और सारांश जैन के नाम एक-एक विकेट रहा।