Site icon khabriram

हमर राज पार्टी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की सूची,भानुप्रतापपुर से रिटायर्ड डीआईजी को मिला टिकट

hamar raaz

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए 3 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है और ये 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं अगर किसी प्रत्याशी को अपना नाम वापस लेना है तो उसके पास 23 अक्टूबर का वक्त है। इसी बीच हमर राज पार्टी के भानुप्रतापपुर प्रत्याशी अकबर कोर्राम नामांकन पत्र भरने पहुंचे। हमर राज पार्टी ने आज ही 19 अभ्यार्थियों की सूची भी जारी कर दी है। अकबर कोर्राम पहले भी भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी के बैनर तले चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा जानकारी मिली है कि, कांकेर और अंतागढ़ से भी प्रत्याशियों की कल तक घोषणा हो सकती है।

19 प्रत्याशियों के नाम…

1)प्रतापपुर से श्रीमती गीता सोन्हा

2) सामरी से परसुराम भगत

3) लुंडा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम

4) खरसिया से भवानी सिंह सिदार

5) रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर

6) बिल्‍्हा से शिव नारायण ध्रुव

7) मस्तूरी से सुख राम खूंटे

8) सरायपाली से बिरितिया चौहान

9) बसना से जगदीश सिदार

10) कसडोल से सुश्री परमेश्वरी पैकरा

11) संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी

12) डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी (छत्रपाल)

13)खुज्जी से श्रीमती ललिता पैकरा

14) मोहला मानपुर से युवराज नेताम

15) भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम

16) कोंडागांव से पनकु राम नेताम

17) नारायणपुर से राम लाल उसेंडी

18)बस्तर से लखेश्वर बघेल

19) बीजापुर से अशोक तलांडी

Exit mobile version