अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को AIIMS में भी हाफ डे, जानें देश में और क्या-क्या रहेगा बंद

नईदिल्ली । अयोध्या में अगले हफ्ते 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र और कई राज्यों की सरकार की ओर से आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है. साथ ही कई निजी कंपनियों की ओर से भी इस दिन अपने-अपने ऑफिसों में भी आधे दिन का अवकाश कर दिया गया है. अब इस फेहरिस्त में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भी शामिल हो गया है. एम्स ने सोमवार को अपने यहां भी आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

दिल्ली स्थित एम्स में भी अपने अधिकारियों और मेडिकल विभागों के एचओडी, ब्रांच ऑफिस, सभी यूनिट के कर्मचारी और उनके अधीन आने वाले स्टॉफ को भी आधे दिन की छुट्टी दी गई है. हालांकि एम्स में इमरजेंसी और क्रिटिकल सेवाएं इस दौरान चालू रहेंगी. वहीं महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस दिन की सार्वजनिक अवकाश के ऐलान से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा. NSE ने बताया कि मुद्रा वायदा एवं विकल्प खंड 22 जनवरी को बंद रहेगा. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने परिपत्र जारी कर कहा कि शेयर बाजार में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी. मुद्रा बाजार दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे और सोमवार को यह 9 बजे की जगह 2.30 बजे खुलेंगे.

इससे पहले केंद्र सरकार ने 2 दिन पहले गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया था. इसके बाद से कई राज्यों और संस्थानों ने अपने यहां अवकाश का ऐलान कर दिया.

दिल्ली के सभी सरकारी ऑफिसों में भी छुट्टी
राजधानी में दिल्ली सरकार के ऑफिस भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. राजनिवास की ओर से बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के सभी ऑफिसों, नगर निगमों और अन्य उपक्रमों में आधे दिन के अवकाश को मंजूरी दी है. वहीं दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस दिन ढाई बजे तक सरकारी ऑफिसों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी भी इस अवसर पर ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. इन यूनिवर्सिटीज की ओर के कल शुक्रवार को जारी अधिसूचना जारी कर दी गई थी. यूनिवर्सिटी और उनके अधीन आने वाले सभी संस्थान, केंद्र और ऑफिस सोमवार को आधा दिन बंद रहेंगे. हालांकि, सोमवार के लिए पहले से तय परीक्षाएं और बैठकें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होंगी.

UP में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
उत्तर प्रदेश में भी इस दिन सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे. राज्य की योगी सरकार ने इस दिन सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ सभी शैक्षणिक स्थानों को बंद रखने को कहा है. साथ ही शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. इस दिन मांस-मछली के बेचने पर रोक रहेगी.

छत्तीसगढ़ में भी शराब, चिकन-मटन, बार और नॉन वेज होटल भी बंद रहेंगे. हरियाणा ने भी अपने यहां शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी है. राजस्थान में इस दिन मांस की दुकानें भी बंद रहेंगे. उत्तराखंड की सरकार ने भी अपने यहां शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगा दिया है. बार भी बंद रखे जाएंगे.

उत्तर प्रदेश का तरह मध्य प्रदेश में भी इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे जबकि स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रखी गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. जबकि स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी.

महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पुड्डुचेरी में पूरे दिन की छुट्टी
इसी तरह महाराष्ट्र के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुड्डुचेरी ने भी पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है, तो वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में इस दिन सभी ऑफिस तथा संस्थान आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भी ऐलान किया कि केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. ऑफिसों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थान और उपक्रम भी बंद रहेंगे. केंद्र प्रशासित जेआईपीएमईआर ने भी दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की और मरीजों को इस दौरान बाह्य रोगी विभाग (OPD) में आने से बचने की सलाह दी है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है.

राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इन दिन दोपहर 2 बजे तक राज्य सरकार के सभी राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने आदेश में कहा कि राज्य में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.हरियाणा सरकार ने भी अपने यहां सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दोपहर ढाई बजे बजे तक आधे दिन की छुट्टी रखी है. गुजरात में भी सोमवार को राज्य सरकार के सभी ऑफिस और संस्थान ढाई बजे तक बंद रहेंगे. वहीं त्रिपुरा में भी आधे दिन की छुट्टी रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button