आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों की मौत
कोरबा : प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों (एशियन बिल स्ट्रोक) की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक व्यापारी भी झुलस गया है। जिसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।
सावन के पवित्र माह के दौरान मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ है, जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरु हो गई। इस दौरान तेज आवाज के साथ बादल गरजा और पेड़ों पर बैठे पक्षियों पर बिजली गिरी जिससे कई पक्षियों की मौत हो गई। मनिहारी की दुकान लगाने वाले व्यक्ति की दुकान में आग लग गई और वह झुलस गया। आकाशीय बिजली से प्रवासी पक्षियों को बचाने जिस तरह से वन विभाग लापरवाही कर रही है उससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
मानसून का संदेश लाने वाले पक्षी
पक्षियों की दस्तक से मानसून आगमन का संदेश मिलता है। हजारों किलोमीटर की उड़ान भरकर प्रवासी पक्षी कोरबा आते पक्षियां चार महीने तक रहते है। प्रजनन काल पूरा होने के बाद अपने बच्चों को साथ लेकर वापस अपने बसेरे में चले जाएंगे जाते है।