Habit of Cracking Fingers : अधिकतर लोग दैनिक जीवन में कई ऐसे कार्य करता है जो आवश्यक नहीं होते हैं. लेकिन जो उसे मिलता है, उससे उसे संतुष्टि और परम आनंद की अनुभूति होती है. ऐसा ही एक आनंद है बैठे-बैठे उंगलियां चटकाना. कुछ लोगों को लगातार उंगलियां चटकाने की आदत हो जाती है. दरअसल, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बात करते समय या कोई काम करते समय हर पल अपनी उंगलियां चटकाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि उंगलियां चटकाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है? यह आदत इंसान को गंभीर बीमारी का शिकार बना सकती है. आइए हम आपको बताते हैं कि आपकी उंगलियां आपकी सेहत को क्या नुकसान पहुंचाएगी.
बार-बार उंगलियां चटकाने से शरीर के जोड़ों के बीच गैप आ जाता है, जो भविष्य में कई समस्याओं का कारण बन सकता है. ऐसा करने से लोग भविष्य में आने वाली परेशानियों का दरवाजा खोल देते हैं, इसलिए ऐसी आदतों से सावधान रहने की जरूरत है.
दावा किया जाता है कि बार-बार उंगलियां चटकाने से शरीर की करीब 75 फीसदी पकड़ ढीली होने लगती है. जो चिंता का कारण है. कुछ समय पहले एक विशेषज्ञ ने इस धारणा को खारिज करते हुए कहा था कि लगातार उंगलियां चटकाने से गठिया रोग होता है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि हां, इससे गठिया तो नहीं होगा, लेकिन लूज ग्रिप यानी हड्डियों की पकड़ में दिक्कत हो सकती है. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
जोड़ों में सूजन होने लगती है (Health Tips)
हाल ही में ऐसे 300 लोगों पर एक सर्वे किया गया जो पिछले 35 सालों से नियमित रूप से अपनी उंगलियां खुजा रहे हैं. उनकी जांच में गठिया जैसी कोई बड़ी बीमारी नहीं निकली. लेकिन सामान्य लोगों की तुलना में उनके शरीर के जोड़ ज्यादा सूजे हुए थे. जो तुरंत तो नहीं हो सकता लेकिन निकट भविष्य में निश्चित रूप से बड़ी संयुक्त समस्याओं को आमंत्रित कर सकता है. जैसा कि कहा गया है, जब हम अपनी बांहों के छिद्रों को फोड़ते हैं तो वास्तव में क्या होता है? दरअसल, जब आप किसी जोड़ को तोड़ने के लिए अपनी उंगली बढ़ाते हैं तो जोड़ और हड्डी के बीच की जगह बड़ी हो जाती है. जो तंत्रिका तंत्र द्वारा अवशोषित होता है. जिससे गैस के बुलबुले पनपने लगते हैं. हालाँकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिन लोगों को कोई समस्या नहीं है, उनके लिए सावधानी ही बचाव है.