गुलमोहर ग्रीन्स को लॉन्चिंग के दूसरे दिन भी ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स, कुल बुकिंग्स 100 के पार

रायपुर : अष्टविनायक रियल्टीज़ एवं आहुजा ग्रुप के प्रीमियम आवासीय प्रोजेक्ट गुलमोहर ग्रीन्स को लॉन्चिंग के दूसरे दिन भी शानदार प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन की ही तरह उत्साह बना रहा और 63 प्लॉट्स की बुकिंग हुई। इस तरह अब तक कुल 119 बुकिंग्स हो चुकी हैं और फुटफॉल 1200 से अधिक दर्ज किया गया।
ओल्ड धमतरी रोड, मुजगहन स्थित यह प्रोजेक्ट अपने बेहतरीन लोकेशन, आधुनिक सुविधाओं और आकर्षक कीमत के चलते रायपुर के एंड यूज़र्स और इन्वेस्टर्स के बीच एक पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है।
अष्टविनायक रियल्टीज़ के सीएमडी श्री संतोष लोहाना ने बताया “सिर्फ दो दिनों में 119 बुकिंग्स होना यह दर्शाता है कि लोगों ने गुलमोहर ग्रीन्स को पूरे भरोसे और उत्साह के साथ अपनाया है। हमने सिर्फ एक टाउनशिप नहीं, एक भरोसेमंद जीवनशैली का प्रस्ताव रखा है, जिसे ग्राहकों ने खुले दिल से स्वीकारा है।”
गुलमोहर ग्रीन्स – प्रीमियम लोकेशन पर अत्याधुनिक प्लॉटेड टाउनशिप
लगभग 16 एकड़ में फैला हुआ प्रोजेक्ट
50 फीट की मेन एप्रोच रोड और 30 व 40 फीट की इंटरनल रोड्स
रेरा रजिस्टर्ड एवं टीएनसी अप्रूव्ड
रायपुर रेलवे स्टेशन – 20 मिनट, नया रायपुर – 12 मिनट, एयरपोर्ट – 20 मिनट
नजदीकी लोकेशन में एजुकेशनल हब, हॉस्पिटल्स और मार्केट्स
अष्टविनायक रियल्टीज़ के एमडी श्री प्रकाश लोहाना एवं श्री विजय तनवानी ने बताया कि “ग्राहकों को प्रोजेक्ट की प्लानिंग, लोकेशन और लॉन्ग टर्म वैल्यू के साथ हमारी पारदर्शिता बहुत पसंद आई है। यही वजह है कि दो दिनों में ही 119 बुकिंग्स पूरी हो चुकी हैं।”
इसके अतिरिक्त, प्रोजेक्ट भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के पास स्थित है, जो रायपुर से विशाखापट्टनम तक के 464 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है। यह क्षेत्र आने वाले समय में आवासीय और निवेश की दृष्टि से एक प्रमुख हॉटस्पॉट बनने जा रहा है।
स्पॉट बुकिंग पर उपहार और सीमित समय के लॉन्च ऑफर्स की वजह से ग्राहक लगातार जुड़ते जा रहे हैं अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करें: 85160-03000