गुजरात के अमरेली जिले में एक किसान परिवार ने अपनी ‘लकी’ कार को ऐसी विदाई दी, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। किसान ने इसके लिए विधि-विधान से अंतिम यात्रा और संस्कार का आयोजन किया, जिसमें आसपास के गांवों के 1500 लोग शामिल हुए। इस मौके पर कई संत और आध्यात्मिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। वैगन आर कार की अनोखी विदाई के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।
हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ कार का समाधि समारोह
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गाड़ी का अनोखा समाधि समारोह गुरुवार को अमरेली की लाठी तालुका के पदर्शिंगा गांव में हुए। यहां रहने वाले किसान संजय पोलारा ने 12 साल पहले यह वैगन आर कार खरीदी थी। वायरल वीडियो में पोलारा और उनका परिवार खेत पर अंतिम संस्कार जैसा धार्मिक अनुष्ठान करते हुए नजर आए। कार को दफन करने के लिए एक ढलान और 15 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था।