बिलासपुर : जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दबिश देकर मध्य प्रदेश के एक यात्री से 58 बाटल शराब जब्त की है। आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक से निर्देश मिलने के बाद टीम की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले उन्होंने दो अलग-अलग ट्रेनों में गांजा तस्कर का मामला पकड़ा था। यह जीआरपी की विशेष टीम है।
इसका गठन ट्रेनों में होने वाली शराब, गांजा की तस्करी पर रोकथाम के लिए किया गया। यह टीम लगातार लगातार कार्रवाई कर रही है। अब टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। दरअसल मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है कि आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर विशेष जांच करनी है। इसी के तहत भाटापारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो में खड़ी ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दबिश दी।
इस दौरान एक व्यक्ति नाम लाला भारद्वाज निवासी अल्मोड़ा मध्य प्रदेश पर नजर पड़ी। उसके पास रखे दो ट्राली व एक पिठ्ठू बैग की जांच करने पर अंदर से 58 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 48 हजार रुपये हैं। जब्ती के बाद टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त शराब समेत आरोपित को भाटापारा जीआरपी चौकी के हवाले कर दिया।
जीआरपी ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में जीआरपी चौकी प्रभारी व सहायक उप निरीक्षक गोपी नाथ पैकरा व जीआरपी एंटी क्राइम टीम के सदस्य लक्ष्मण गाइन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी शामिल रहे।