Site icon khabriram

अवैध शराब बिक्री में किराना दुकान संचालक गिरफ्तार, कल सेना के जवान सहित तीन की हुई थी मौत

जांजगीर-चांपा : जिले में अवैध शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत मामले में पुलिस ने एक किराना दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेचता था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले में जांच कराने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रोगदा में किराना दुकान संचालन कर रहे हरप्रसाद साहू को पुलिस ने पकड़ा है। आरोप है कि, हरप्रसाद अपनी दुकान में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री करता था। 15 मई की सुबह किसान परसराम साहू (55), कोरबा प्लांट का कर्मचारी सतीश कश्यप (35) और सेना का जवान नन्द लाल कश्यप (35) ने उसकी दुकान से दो पाव शराब खरीदी और दुर्गा मंदिर के पास बैठकर पी रहे थे।

बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान तीनों वहीं गिर पड़े और बेहोश हो गए। लोगों ने देखा तो उन्हें सीएचसी नवागढ़ लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान नन्द लाल कश्यप की छह मई को ही शादी हुई थी और गांव में भोज कराने की तैयारी चल रही थी। इस बीच यह घटना हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद किराना दुकान संचालन हरप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version