रायपुर : माना थाना पुलिस ने अमानत में खयानत करने वाला आरोपित रितेश साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने दो लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाने की बात पुलिस को बताई। इसमें उसे नुकसान हुआ।
प्रार्थी विशाल अग्रवाल ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वीआइपी रोड ला विस्टा सोसायटी अमलीडीह रायपुर में रहता है। थोक मार्केट डुमरतराई में थोक किराना दुकान का संचालन करता है। दो मई को से करीबन एक माह पहले दुकान में रीतेश साहु नाम के लड़के को नौकरी पर रखा था। रीतेश साहू दुकान के काम के अलावा बैंक संबंधी काम भी करता था।
प्रार्थी नकद ने दो लाख रुपये रितेश को अपने आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। साथ ही रितेश को दुकान के काम करने के लिए एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन चलाने के लिए दिया था। रितेश साहू न तो बैंक में पैसे जमा किए और न ही मोबाइल व बाइक सब लेकर फरार हो गया।
आरोपित को किया गया गिफ्तार
रिपोर्ट के बाद प्रकरण में आरोपित की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने के साथ-साथ घटना से संबंधित नकदी रकम को शेयर मार्केट में निवेश करने पर नुकसान होना बताया गया है। जिस पर रितेश साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित एक नग मोबाइल फोन जब्त कर कार्रवाई की गई।