शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 319 अंक उछलकर 65,757 के पार निकला, निफ्टी ने 19,500 के लेवल को तोड़ा
मुंबई। चंद्रयान-3 की सफलता को शेयर बाजार भी अपनी तरफ से सेलिब्रेट कर रहा है। भारतीय बाजार में लंबे समय बाद शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 327.05 अंक उछलकर 65,760.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 95.05 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 19,539.05 पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बाजार में लंबे समय बाद इतनी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में हर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 50 भी 19,500 के रजिस्टेंस को तोड़ कर कारोबार कर रहा है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो अडाणी पावर, टाटा एलेक्सी, अडाणी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 50 में से 48 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स का हीटमैप