छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रदेश भ्रमण पर मिलेगी 75% सब्सिडी, 4 टूर पैकेज भी हुए लॉन्‍च

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार राज्य के भीतर पर्यटन स्थलों में घूमने-फिरने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी देने वाली है. इसके लिए राज्य पर्यटन विभाग और IRCTC ने एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना बनाई है. इसके तहत रायपुर और बस्तर में पर्यटकों के लिए जल्‍द विशेष टूर पैकेजों की शुरुआत होगी.

क्‍या-क्‍या होगी सुविधा?

प्रदेश सरकार की ये पहल प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत के प्रचार के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे पर्यटन बस्तर के सुदूर अंचलों तक पहुंच सकेगा. बात करें इसकी सुविधाओं की तो, इन पैकेजों में एसी वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिससे पर्यटक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

इतना ही नहीं  यात्रा के दौरान पर्यटकों को पीने का पानी, स्नैक्स और लंच भी दिया जाएगा. हालांकि, प्रत्येक पैकेज के लिए कम से कम 10 व्यक्तियों का समूह आवश्यक है. इसमें दो से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85 प्रतिशत और 18 वर्ष से अधिक के वयस्कों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. सभी पैकेज रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू और समाप्त होते हैं.

पहले चरण में शुरू होंगे चार टूर पैकेज

रायपुर सिटी टूर (दिवसीय भ्रमण)

इस टूर में पर्यटकों को रायपुर के प्रमुख स्थलों जैसे राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर की सैर कराई जाएगी. टूर की शुरुआत रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा.

रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय भ्रमण)

धार्मिक स्थलों पर केंद्रित यह टूर हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, राम मंदिर और मां कौशल्या माता मंदिर की यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा. इस टूर की शुरुआत और समापन भी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही होगा.

रायपुर-जगदलपुर सर्किट टूर (दो रातें / तीन दिन)

इस विशेष टूर पैकेज में बस्तर क्षेत्र के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थल जैसे जगदलपुर, चित्रकोट, तीरथगढ़ की यात्रा शामिल है. पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर जैसे प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकेंगे. यात्रा विश्राम डबल-शेयरिंग होटल रूम में होगी. वहीं दैनिक भोजन की व्यवस्था रहेगी.

रायपुर-सिरपुर-बारनवापारा सर्किट टूर (एक रात / दो दिन)

यह टूर सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिरों और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की सैर करवाएगा. पैकेज में स्नैक्स, भोजन, होटल आवास और वातानुकूलित वाहन शामिल हैं. इतना ही नहीं इसमें पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव भी मिलेगा.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है. इससे न केवल आर्थिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds