भारत और पाकिस्तान का बीच क्रिकेट का महा-मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाफ शर्मा-गिल ने संभाला मोर्चा

कैंडी : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का महा-मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले आशंका जताई गई थी कि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि टॉस के समय आसमान पूरी तरह साफ रहा। मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी, तो पाकिस्तान की टीम में जबरदस्त लय में है। कुल मिलाकर मौसम ने बाधा नहीं पहुंचाई तो क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

श्रेयस अय्यर को टीम में मिला मौका

टीम में शामिल किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “जब मैं ठीक हो रहा था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप खेलूंगा। मैं इस मैच को खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। पाकिस्तान नंबर 1 टीम है और बहुत अच्छा खेल रहा है। पाकिस्तान के गेंदबाज सनसनीखेज हैं।’

भारत की प्लेइंग XI

1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 ईशान किशन (विकेटकीपर), 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह

भारत ने टॉस जीता

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वसीम अकरम ने याद दिलाया कि यह महज एक क्रिकेट मैच है। फैन्स इसको मैच की तरह लें, अपनी टीम का सपोर्ट करें और अच्छे क्रिकेट का आनंद लें।

किस चैनल पर दिखाया जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इस मुकाबले को आप अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने

क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग आज (शनिवार) श्रीलंका के कैंडी में होगी। भारत और पाकिस्तान की टीम चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के विश्व कप में भिड़ी थीं। जिसमें टीम इंडिया ने 89 रन से मुकाबला जीत लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button