रायपुरः बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद अब बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान को हटा दिया गया है। अब उनके जगह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को पदस्थ किया गया है। अब दीपक सोनी जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं जिले के एसपी को भी हटा दिया गया है। सदानंद कुमार की जगह अब विजय अग्रवाल को जिले का एसपी बनाया गया है। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की तरफ से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया हैं।