HMPV को लेकर सरकार ने जारी किया दिशा- निर्देश: बच्‍चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश

रायपुर। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का खतरा धीरे- धीरे बढ़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। छत्‍तीसगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने राज्‍य के सभी अस्‍पतालों को HMPV को लेकर दिशा- निर्देश जारी किया है। इसमें बीमारी के लक्षण के साथ बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 8 जनवरी की स्थिति में देशभर में HMPV के आठ मरीज हैं। इनमें कर्नाटक में दो, गुजरात में एक, तमिलनाडु में दो और महाराष्‍ट्र में तीन केस शामिल है।

वायरस से बचने के लिए ये करें

विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में नहीं आएं, सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढंके, अपने हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करते रहें, यदि बीमार हैं तो घर पर रहें, ज्यादा पानी पीएं एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button