बिलासपुर- भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए शासकीय डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। डॉ. पुष्पेन्द्र नगर पंचायत सरगांव में स्वास्थ्य विभाग में शासकीय सेवक हैं।
आपको बता दें, भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के बेटे हैं डॉ. पुष्पेन्द्र कौशिक, नगर पंचायत बोदरी के वार्डो में प्रचार-प्रसार करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है। बिल््हा के भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक का प्रचार करने पर शिकायत की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग की है।