कमरों में डंप मिलीं सरकारी किताबें : अभनपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में हजारों किताबें मिलीं, उपाध्याय ने उठाए सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली किताबों के कहीं पर बांटे नहीं जाने तो कहीं कबाड़ में बेच दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में करोड़ों की किताबें कबाड़ में मिलने के बाद अब अभनपुर के एक स्कूल के दो कमरों में सरकार किताबें भरी पड़ी मिली हैं। गुरुवार को अभनपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में फिर हजारों किताबें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पकड़ी हैं। इसका उन्होंने वीडियो जारी किया है जिसमें दो कमरों में भरी हुई किताबें दिखाई दे रही हैं।

इससे पहले सिलयारी में मारा था छापा 

उल्लेखनीय है कि, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय द्वारा सिलयारी में छापा मारा गया था. यहां छापा मारे जाने के बाद विवाद बढ़ गया और कांग्रेस नेता यहां देर रात तक धरने पर बैठ गए थे। सिलयारी रियल पेपर मिल फैक्ट्री में इन किताबों को गलकर पुनः कागज बनाया जा रहा था। किताबें इसी सत्र की है और अभी भी पूरी तरीके से अच्छी कंडीशन में हैं। जिन किताबों उपयोग में लाया जा सकता है, उन्हें रद्दी बताकर बेचा जा चुका है। किताबें इतनी संख्या में हैं, इसका पहाड़नुमा ढेर लगा हुआ था।

भाग गए फैक्ट्री वाले

किसी भी शासकीय विभाग से रद्दी निकलने पर उसके निपटान की भी अपनी प्रक्रिया होती है। इसके लिए टेंडर जारी करके अन्य प्रक्रियां पूर्ण की जाती हैं। छापे के वक्त जब फैक्ट्री वाले से पूछा गया कि उसे गलाने के लिए ये किताबें कहां से मिली, तो उसका कहना था कि ये किताबें कबाड़ से उसे मिली है। इसके बाद विवाद बढ़ता देखकर फैक्ट्री के अधिकारी- कर्मचारी भाग गए। पूरे मामले में पाठ्य पुस्तक निगम का पक्ष जानने के लिए महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश पांडेय से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

कांग्रेस कार्यकाल का नहीं 

पापुनि पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितीन त्रिवेदी ने बताया कि, जब 2024-25 के लिए किताबें छपनी प्रारंभ हुई थीं, उसके पूर्व ही मैं इस्तीफा दे चुका था। प्रकाशन व वितरण सहित अन्य सभी कार्य नई सरकार के आने के बाद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button