ट्रक चालक की हत्या का लुटे 7 लाख का माल, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : खरोरा थाना क्षेत्र में एक पखवाड़ा पूर्व ट्रक ड्राइवर की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल तीन अन्य बदमाशों की पुलिस पतासजी करने में जुटी हुई है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, उन लोगों ने लूट की नीयत से ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक में लदे सात लाख रुपए के लिक्विड यूरिया की लूट की थी।
पुलिस के मुताबिक, परमेश्वर यादव की हत्या के आरोप में बिहार, गोपालगंज निवासी मंजय यादव उर्फ लक्की, इंद्रासन यादव तथा महासमुंद निवासी रितेश सिन्हा जो गरियाबंद में रह रहा है, उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पिछले महीने 3 अक्टूबर को सारागांव स्थित एक ढाबा के पास नाले में परमेश्वर की सड़ी गली हालत में लाश मिली थी। तब तक मृतक की शिनाख्ती नहीं हुई थी। इसी दौरान पुलिस को भिलाई-3 से एक ट्रक ड्राइवर तथा ट्रक गायब होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को बुलाकर परमेश्वर की लाश की फोटो दिखाई, तब ट्रक मालिक ने मृतक के अपने ड्राइवर होने की पुष्टि की। ड्राइवर लिक्विड यूरिया को बलौदाबाजार में खाली करने के लिए जा रहा था।
मालिक ने जीपीएस से लोकेशन ट्रेस किया
पुलिस के अनुसार तय समय में लिक्विड यूरिया बलौदाबाजार नहीं पहुंचने पर ट्रक मालिक ने ट्रक में लगे जीपीएस से अपने ट्रक का लोकेशन ट्रेस किया, तो ट्रक का लोकेशन आरंग मिला। ट्रक मालिक आरंग पहुंचकर अपने ट्रक की पड़ताल की तो उसे ट्रक लावारिश हालत में और खाली मिला। इससे ट्रक मालिक को अपने ड्राइवर पर ट्रक में लदे माल बेचने की आशंका हुई। इसके बाद उसने घटना की जानकारी रायपुर पुलिस को दी, तब रायपुर पुलिस ने ट्रक मालिक को मृतक की फोटो दिखाकर मृतक की शिनाख्ती करने में कामयाब हुई।
आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं
पुलिस के मुताबिक मजेस, इंद्रासन तथा उसका एक फारार भाई संजय पेशे से ड्राइवर हैं। साथ ही रितेश भी पेशे से ड्राइवर है। मंजेस और उसके दो अन्य भाई रायपुर जिले में ही अलग- अलग जगहों पर ड्राइवरी का काम करते हैं। दीपावली के मौके पर गांव जाने इन लोगों ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मंजेस की निशानदेही पर लूट का माल खरीदने के आरोप में रितेश को गिरफ्तार किया है ।