एनिमिया मुक्ति की दिशा में अच्छा काम : डॉ. प्रिंस जायसवाल को यूनिसेफ ने किया सम्मानित

सूरजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक और कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. प्रिंस जायसवाल लगातार एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतरीन काम कर रहे हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए यूनिसेफ ने उन्हें सम्मानित किया है।
सूरजपुर जिला आदिवासी बाहुल क्षेत्र है क्रिसमस फास्ट को लेकर अच्छा काम करने की जरूरत है। डॉ. प्रिंस जायसवाल ने बताया कि, देश के बच्चों, युवाओं और महिलाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए सरकार कई स्तर पर प्रयास कर रही है। एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) के तहत 6-9 महीने के बच्चे, 5-9 साल के बच्चे, 10-19 साल के किशोर, गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रोफाइलेक्टिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट, कृमि मुक्ति (डीवर्मिंग), साल भर चलने वाला अभियान, डिजिटल इनवेसिव हीमोग्लोबीनोमीटर के जरिये जांच और उपचार के तरीके अपनाकर एनीमिया मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है।