Site icon khabriram

शुभ-अशुभ संकेत: घर में मकड़ी दिखना लाभ देता है या हानि ? जानिए ……

रायपुर I हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. शकुन शास्त्र में मकड़ी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. घर में मकड़ी और मकड़ी का जाला होना सामान्य बात है.

आमतौर पर घर में मकड़ी का जाला होना अच्छा नहीं माना जाता है. मान्यता है कि घर में मकड़ी का जाला दुर्भाग्य लाता है वहीं घर में मकड़ी का दिखाई देना कुछ मामलों में शुभ भी होता है. आइए जानते हैं घर में मकड़ी से जुड़े शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में.

मकड़ी दिखने के शुभ संकेत

शकुन शास्त्र के मुताबिक मकड़ी कभी-कभी अपने साथ शुभ समाचार लेकर आती है. सुबह उठते ही अगर मकड़ी दीवार पर ऊपर की तरफ चढ़ती हुई दिखाई दे तो इसका मतलब है कि कार्यक्षेत्र में आप भी जल्दी ही ऊंचाई की ओर बढ़ने वाले हैं. ये आपकी तरक्की का संकेत देती है. सपने में भी मकड़ी का ऊपर की तरफ चढ़ना बहुत शुभ माना जाता है.

मकड़ी दिखने के अशुभ संकेत

अगर सपने में मकड़ी जाल बुनते दिखाई दे तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये सपना संकेत देता है कि कोई आपको परेशान करने के लिए जाल बुनने की कोशिश कर रहा है. सपने में मकड़ी को काटते देखना भी अच्छा नहीं होता है. माना जाता है कि इससे आपके किसी करीबी रिश्तेदार से संबंध खराब हो सकते हैं.

एक साथ बहुत सारी मकड़ी दिखाई देना जीवन में एक साथ कई उलझनें आने का संकेत है. ऐसे समय में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना चाहिए. सपने में मकड़ी का नीचे उतरना अच्छा नहीं माना जाता है. ये किसी प्रिय व्यक्ति से आपके बिछड़ने का संकेत देता है.

Exit mobile version