Good news : राज्योत्सव में बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस, लोगों को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर आयोजित 3 दिवसीय राज्योत्सव-2024 का शुभारंभ आज शाम 6 बजे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में होगा. राज्योत्सव के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. वहीं उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.

राज्योत्सव में बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस

राज्योत्सव में रायपुर आरटीओ के तरफ से विशेष स्टॉल लगाया गया है. इस बार के राज्योत्सव में आरटीओ के तरफ से लगाए गए इस स्टॉल की काफी चर्चा हो रही है. इस स्टाल में लोग अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. बाकायदा लोगों को केवल 5 मिनट में दस्तावेज सत्यापन के बाद लर्निंग लाइसेंस दे दिया जाएगा. राज्योत्सव परिसर में लगे कृषि विभाग के प्रदर्शनी के बगल में आरटीओ के तरफ से स्टॉल लगाया गया है. स्टॉल बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.

आरटीओ की तरफ से लगाया गया या इंस्टॉल लोगों के लिए आकर्षण होगा. इस स्टाल में दो कॉर्नर पर लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम किया जाएगा वहीं एक कॉर्नर पर निर्भय कमांड सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर के माध्यम से परिवहन के दौरान महिलाओं कों मदद लेने के लिए जागरूक भी किया जाएगा. वहीं लाइसेंस बनवाने आ रहे लोगों के लिए टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है. लोगों कों दो पहिया और चार पहिया वाहन लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट भी देना होगा. जिसके लिए सिम्युलेटर लगाया गया है.

दर्शकों को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

निःशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से संचालित होंगी. ऐसी बसों पर राज्योत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रदर्शित रहेगा. रायपुर शहर से बसे दोपहर 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात्रि 9 बजे रवाना होंगी. इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रवाना होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button