Site icon khabriram

H-1B Visa धारकों के लिए खुशखबरी, कनाडा में अब ओपन वर्क परमिट पर कर सकेंगे काम, परिजनों को भी होगा फायदा

amerika visa

ओटावा : अमेरिकी एच-1बी वीजा (H-1B Visa) धारकों के लिए कनाडा ने बड़ा कदम उठाया है। अब 10,000 अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों को कनाडा में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम तैयार किया जाएगा।

कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने 27 जून को इसकी घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कनाडा के इमिग्रेशन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्रालय ने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत एच-1बी वीजाधारकों के परिवार के सदस्यों को भी वर्क परमिट प्रदान किया जाएगा।

मंत्रालय की तरफ से आया बयान

मंत्रालय ने कहा, ‘हाई-टेक क्षेत्रों में हजारों कर्मचारी उन कंपनियों में कार्यरत हैं जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में बड़ा परिचालन है। अमेरिका में काम करने वाले लोग अक्सर एच-1बी विशेष व्यवसाय वीजा (H-1B Speciality Occupation Visa) रखते हैं। 16 जुलाई, 2023 तक अमेरिका में एच-1बी विशेष व्यवसाय वीजा धारक और उनके साथ आने वाले तत्काल परिवार के सदस्य, कनाडा आने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।’

तीन साल तक की अवधि का मिलेगा वर्क परमिट

कनाडा सरकार द्वारा जारी किए गए नए फैसले के तहत स्वीकृत आवेदकों को तीन साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट दिया जाएगा। मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है,’अमेरिकी वीजा धारकों को कनाडा में कहीं भी लगभग किसी भी नियोक्ता के लिए काम कर पाएंगे। परिवार के सदस्य जैसे पति-पत्नी और आश्रित तक अपने आवश्यकतानुसार वर्क या अध्ययन परमिट के साथ अस्थायी निवासी वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।’

Exit mobile version