Site icon khabriram

गेमिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी: iQOO 13 जल्द करेगा धमाल

वीवो का सब-ब्रांड iQOO जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस OriginOS 5 भी 9 दिसंबर 2024 को पेश किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इस अपकमिंग यूजर इंटरफेस का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें iQOO 13 स्मार्टफोन की झलक भी दिखाई दे रही है।

iQOO 13 का डिजाइन
पोस्टर में दिखाए गए iQOO 13 का डिजाइन काफी आकर्षक नजर आ रहा है। इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा के लिए जगह प्रदान करेगा। फोन के चारों किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसके अलावा, iQOO 13 को बॉक्सी चैसिस के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें राउंडेड एज और मेटल फ्रेम होगा। मेटल फ्रेम की वजह से इस स्मार्टफोन की ड्यूरेबिलिटी यानी मजबूती बढ़ेगी। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को ब्लू, रेड, और सिल्वर जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनने का विकल्प मिलेगा।

संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का 2K BOE डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस डिस्प्ले की हाई रिफ्रेश रेट इसे गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहद शानदार बनाएगी। इसके अलावा, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे फोन की परफॉर्मेंस शानदार होगी और यूजर्स को लैग-फ्री अनुभव मिलेगा।

स्मार्टफोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए VC कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा और इसका मदरबोर्ड सिंगल लेयर में होगा, जो हीट डिसिपेशन को बढ़ाएगा। iQOO 13 IP64 रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। साथ ही, इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, जिससे फोन को तेजी से अनलॉक किया जा सकेगा।

iQOO 13 में 16GB तक की रैम और 6,150mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो दिनभर का बैकअप देगी। इसके साथ ही, फोन में 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा, जिससे बैटरी को जल्दी से चार्ज किया जा सकेगा।

कैमरा सेटअप
iQOO 13 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX921 सेंसर होगा, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम होगा। इसके साथ 50MP का Samsung ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP का Sony IMX826 टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो अलग-अलग शॉट्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन देगा।

लॉन्च और उपलब्धता
iQOO 13 का लॉन्च 9 दिसंबर 2024 को कंफर्म किया गया है। इसी दिन कंपनी अपना नया कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 5 भी पेश करेगी। शुरुआत में यह ऑपरेटिंग सिस्टम चीन में उपलब्ध होगा, लेकिन बाद में इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

कुल मिलाकर, iQOO 13 एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो बेहतरीन डिजाइन, हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट, दमदार कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसके फीचर्स को देखते हुए यह स्मार्टफोन गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Exit mobile version