Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ सरकार: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, कृष‍ि मंत्री तोमर ने किया बड़ा ऐलान…

रायपुर। देश में करोडो लोगों को फ्री राशन मिल रहा है। सरकार समय-समय पर राशन कार्ड पर अपडेट करती रहती है। वहीं इससे संबंधित कई योजनाएं भी चलाती है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की है।

मोदी कैब‍िनेट की 28 स‍ितंबर को हुई बैठक में गरीबों के ल‍िए चलाई जाने वाली अन्‍न योजना को तीन महीने के ल‍िए बढ़ाने का फैसला क‍िया गया था। इस फैसले के अनुसार योजना को 31 द‍िसंबर 2022 तक के ल‍िए बढ़ाया गया था। एक बार फ‍िर से योजना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली इस योजना को अप्रैल 2020 में कोव‍िड के दौरान शुरू क‍िया गया था। स‍ितंबर 2022 में सरकार की तरफ से इसे सातवीं बार द‍िसंबर 2022 तक के ल‍िए बढ़ाया गया था। द‍िसंबर का आख‍िरी हफ्ता चल रहा है लेक‍िन सरकार की तरफ से योजना को आगे बढ़ाने पर क‍िसी तरह का फैसला नहीं ल‍िया गया है।

कितना है अनाज का स्‍टॉक
वहीं कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह दावा क‍िया गया था क‍ि सरकार के पास गेहूं का पर्याप्‍त स्‍टॉक नहीं है। ऐसे में जनवरी से मुफ्त राशन योजना को बंद क‍िया जा सकता है। हालांक‍ि सरकार की तरफ से ऐसी क‍िसी भी बात से इंकार कर द‍िया गया है। प‍िछले द‍िनों केंद्रीय मंत्री ने कहा क‍ि सरकार के पास अनाज का पर्याप्‍त स्‍टॉक है। साथ ही इस साल गेहूं की पैदावार भी अच्‍छी होने की संभावना है। अब केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने पीएमजीकेएवाई पर बड़ी जानकारी शेयर की है।

Exit mobile version