खुशखबरी : छत्तीसगढ़ के 1.20 लाख पेंशनरों को दीवाली का तोहफा, महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने प्रदेश के लगभग 1.20 लाख पेंशनरों को दीवाली का तोहफा देते हुए उनके महंगाई राहत (डीआर) में 9% की वृद्धि की घोषणा की है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह वृद्धि पेंशनरों को महंगाई के प्रभाव से राहत प्रदान करेगी।
छठे वेतनमान के अनुसार, पेंशनरों को अब 239% की महंगाई राहत मिलेगी। सरकार के आदेश में बताया गया है कि इस वर्ष 1 मार्च से पेंशनरों को सातवें वेतनमान के तहत 46% और छठे वेतनमान के तहत 230% की दर से महंगाई राहत मिलेगी।
जिन पेंशनरों ने अपने पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है, उन्हें महंगाई राहत उनके मूल पेंशन पर देय होगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन ने इस वृद्धि की मांग राज्य शासन से काफी पहले की थी। उन्होंने राज्य सरकार को इस समय पर पेंशनरों को उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया।
नगरीय निकायों के कर्मचारियों के दो माह के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी
इधर, छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने राज्य के 101 नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सितंबर और अक्टूबर के वेतन भुगतान के लिए 25 करोड़ 90 लाख रुपये आवंटित किए हैं। इस राशि का उपयोग नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कार्यरत संविदा और नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को दो महीने का वेतन देने के लिए किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नगरीय निकायों को तत्काल वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, राज्य के 129 नगरीय निकायों में अधोसरंचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लिए 144 करोड़ 65 लाख रुपये भी आवंटित किए गए हैं।