Site icon khabriram

11 माह और 12 पारी के बाद गिल की शुभ पारी, शतक लगाकर आलोचकों को दिया जवाब

shubhman gill

विशाखापट्टनम: बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल ने आखिरकार एक साल और 12 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ ही दिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर की तीसरी सेंचुरी जड़ी। गिल को इन रनों की सख्त जरूरत थी। पहली बार उन्होंने तीसरे नंबर पर शतक बनाया है। इस मैच के दौरान वह बेहद दबाव में भी थे। टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो चुके थे। ऐसे में 24 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने टीम और खुद के लिए संकटमोचक पारी खेली। वह 147 गेंद में 104 रन बनाकर भारत के पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, लेकिन तब टीम को मजबूत पोजिशन में डाल चुके थे।

24 साल और 10 इंटरनेशनल शतक

6 वनडे शतक

3 टेस्ट शतक

एक टी-20 शतक

6,4,4 वाले ओवर ने लिखी शतक की कहानी

मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा शतक (128) ठोकने के बाद से वह लगातार संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान छह टेस्ट की 12 पारियों के दौरान उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 34 रन ही था। शुभमन गिल ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अपने इस शतक से टीम को मुश्किलों से उबारा। छह गेंद के भीतर जेम्स एंडरसन ने कप्तान रोहित शर्मा और फिर यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत का स्कोर 30/2 कर दिया था। ऐसे में तीसरे नंबर पर उतरे शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और भारत की लीड 354 रन पहुंचाकर आउट हुए। आउट होने से पहले 41वें ओवर में रेहान अहमद के ओवर में 6,4,4 लगाकर दबाव इंग्लैंंड पर शिफ्ट करते हुए अपने शतक का टोन सेट किया।

12 पारियों में आए थे सिर्फ 197 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में ठोका था। दूसरा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल यानी 2023 में अहमदाबाद में मारा था। इसके बाद उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी दौरे पर बुरी तरह खामोश रहा। इस दौरान वह 12 पारियों में क्रमश: 13, 18, 6, 10, 29, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन बनाकर संघर्ष करते नजर आए।

Exit mobile version