रायपुर : नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जाब फेयर में 70 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इस जाब फेयर में आवेदन के लिए 12वीं से स्नातकोत्तर, बीएससी नर्सिंग तथा आइटीआइ/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 19 फरवरी को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाब फेयर लगेगा। इसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड एवं शुभ मल्टीस्पेशियालिटी हास्पिटल रायपुर द्वारा ट्रेनी केंद्र मैनेजर, मोल्ड आपरेटर, क्रेन आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, पर्चेस आफिसर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, ड्रेस एवं ओटी टेक्नीशियन आदि के 70 से अधिक पदों पर 12वीं से स्नातकोत्तर, बीएससी नर्सिंग तथा आइटीआइ/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती 10 हजार से 45 हजार रुपये प्रतिमाह पर की जाएगी। इच्छुक युवा निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं।