Site icon khabriram

रायगढ़वासियों के लिए जॉब का गोल्डन चांस : 11 से 12 सितंबर तक रोजगार मेला, जानें कैसे करें अप्लाई

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के स्थानीय युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का गोल्डन चांस है। 10वीं से स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है। इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसके तहत बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए रायगढ़ में 11 और 12 सितंबर को को रोजगार मेला लगेगा। इसमें 395 पदों पर भर्ती की जाएगी।

रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के प्रयासों से जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। रोजगार मेले और काउंसलिंग शिविरों के जरिए आवेदकों को कंपनी में जॉब के लिए सीधे अप्लाई करने का मौका मिल रहा है। इसी क्रम में 11 और 12 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 395 पदों पर भर्तियां ली जाएगी। इसमें नौकरी पाने के लिए युवा जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर 10 सितंबर तक पंजीयन कर सकते हैं। बता दें कि वहीं पोर्टल में पहले से पंजीकृत आवेदक सीधे रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में 11 और 12 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें 11 नियोजकों के माध्यम से लगभग 395 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोर्टल में पंजीकृत आवेदक निर्धारित तारीख को ट्रेड के अनुसार जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आयोजित होगी। रायगढ़ में साक्षात्कार के लिए सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती
रोजगार मेला में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 11 सितंबर को 106 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें तकनीकी रिक्तियां और अप्रेंटिसशिप शामिल हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बीई और बीटेक है। दूसरी ओर 12 सितंबर को 289 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें गैर तकनीकी और सिक्योरिटी सर्विस से रिलेटेड पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं,12वीं और स्नातक पास के साथ कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए। आवेदक इस संबंध विभाग के वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।

ऐसे करें पंजीयन
रोजगार मेले में ऑनलाइन पंजीयन के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल बनाया गया है। इसमें पंजीयन के लिए आवेदक को
https://raigarhrozgarmitan.in पोर्टल में जाना होगा। वहां तीन लाइन वाले मेनू बटन पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया होगा। इसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आवेदक के बारे में बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी। इस पंजीयन प्रोसेस से रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में आवेदक का अकाउंट बन जाएगा। लॉगइन करने के लिए पासवर्ड भी इसी पेज में बनाया जा सकेगा। इसके बाद आवेदक को जॉब कैटेगरी चुनना होगा।

Exit mobile version