heml

सपना हो जाएगा सोना : जा खड़ा हुआ 1 लाख के दरवाजे पर, आज 10 ग्राम की कीमत हुई इतनी

नई दिल्ली/रायपुर : अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों का रुझान अब सुरक्षित विकल्प यानी गोल्ड की तरफ बढ़ गया है. इसी वजह से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,650 रुपये महंगा होकर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह अब तक का सबसे ऊंचा रेट है.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक मंगलवार को यही सोना 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 11 अप्रैल को भी सोने ने एक दिन में 6,250 रुपये की छलांग लगाई थी, जो अब तक की सबसे बड़ी तेजी थी.

इस साल 23% महंगा हुआ सोना

1 जनवरी 2025 को सोने का रेट 79,390 रुपये था. तब से अब तक इसमें 18,710 रुपये या करीब 23.5% की बढ़ोतरी हो चुकी है. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी अब 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि मंगलवार को इसका रेट 96,000 रुपये था.

चांदी भी हुई महंगी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी उछली हैं. बुधवार को यह 1,900 रुपये चढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एक दिन पहले यानी मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलो पर थी.

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि MCX पर गोल्ड 95,000 रुपये के करीब है, और इंटरनेशनल मार्केट (COMEX) में यह 3,300 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता टेंशन और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की तलाश है. कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने बताया कि अमेरिका ने चीन के एक्सपोर्ट रूल्स को सख्त कर दिया है, जिससे बाजार में डर बढ़ा है और लोग सोने की तरफ भाग रहे हैं.

और क्या वजह है तेजी की?

डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे गोल्ड महंगा हो रहा है. अमेरिका में ब्याज दर घटने की उम्मीद बढ़ रही है.
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल के भाषण और अमेरिका के नए आर्थिक आंकड़ों पर सबकी नजर है.

इंटरनेशनल मार्केट में क्या हाल है?

हाजिर सोना 3,318 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. बाद में थोड़ी गिरावट के साथ यह 3,299.99 डॉलर पर ट्रेड हुआ. चांदी भी करीब 2% चढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button