Site icon khabriram

सोने के दाम नई ऊंचाई पर, 61 हजार के स्‍तर के पार पहुंचा, जानिये 10 ग्राम की कीमत

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।घरेलू बाजार में सोने का भाव अपने ताजा सर्वकालिक उच्चस्तर यानी 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,027 डालर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिकी रोजगार के आंकड़े अनुमान से कहीं कम रहने के बीच कामेक्स में सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में तेजी आई और इसमें मार्च, 2022 के बाद से 1.80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

रुपया 42 पैसे की बढ़त के साथ 81.90 प्रति डालर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की तेजी के साथ 81.90 प्रति डालर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली गतिविधियों के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डालर के मुकाबले 82.08 प्रति डालर पर मजबूत खुला।

कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 42 पैसे की तेजी के साथ 81.90 प्रति डालर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 81.90 के दिन के उच्चस्तर और 82.20 के निचले स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.32 प्रति डालर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version