रायपुर : राजधानी रायपुर में चोर चोरी के घटना को सरेआम अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सिविल लाइन थाने क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां युवक के चार पहिया वाहन में सो जाने पर शातिर चोर ने सोने के ब्रेसलेट और अंगूठी पार कर दिए। युवक जागने के बाद हक्का-बक्का हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी है। अब तक कार्रवाई जारी है।
कचना रायपुर निवासी सौरव मिश्रा ने बताया कि उसका खुद का पब्लिकेशन और प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस है। बीते दिनों 28 अगस्त को साढ़े चार बजे घड़ी चौक के आस-पास था। उसके दोस्त के मर्सिडीज गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल खत्म होने पर कार को सड़क किनारे में खड़ी कर बैठा था। वहीं मदद के इंतजार में किसी को बुला रहा था। इस दौरान कार में बैठे-बैठे ही उसकी आंख लग गई। इसके बाद शातिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
पीड़ित ने बताया कि कार के दरवाजे को खुला रखकर आराम कर रहा था। इस दौरान 50 ग्राम के ब्रेसलेट और उंगली में पहने एक सोने की अंगूठी को चोर ने पार कर दिया। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि युवक की शिकायत के बाद ऍफ़आईआर दर्ज किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई जारी है। अज्ञात आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।