अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव नजर आया है। रविवार (1 दिसंबर) को भारत में गोल्ड-सिल्वर प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी देश के अधिकांश शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 78,000 रु. प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 71,500 रुपए है। बता दें कि गोल्ड रेट दिवाली के दिन 31 अक्टूबर 2024 को ऑलटाइम हाई लेवल 81,330 रु. पर थे। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां लेटेस्ट प्राइज जान लीजिए।
वीकली रिपोर्ट (24 नवंबर से 1 दिसंबर)
सोना पिछले हफ्ते तीन दिनों में 2560 रुपए नीचे आया। लेकिन फिर दो दिन भाव में 1030 रुपए तेजी आई। इस लिहाल से पिछले रविवार (24 नवंबर) के मुकाबले गोल्ड प्राइस 1530 रुपए नीचे हैं। जबकि चांदी 92000 से 500 रुपए के नुकसान के साथ 91,500 रुपए प्रति किलो पर बनी हुई है।