सक्ती : डभरा थाना क्षेत्र के तीन गांव में दो चोरों ने घर में लगे ताले को तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी की थी। दोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर को भी बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 28 जुलाई को सुरेंद्र पाल दर्शन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए हैं। डभरा थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के मामले की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोयल खान और प्रदीप बेहरा दोनो संदिग्ध हैं, जिस पर दोनों को पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने 21 जुलाई को ग्राम किरारी तथा ग्राम छुछुभाटा एवं 28 जुलाई को ग्राम शेरों में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपियों के द्वारा चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को पत्थलगांव कैमरा डबरा के ज्वेलर्स दुकान में बिक्री करना बताया गया। इसके आधार पर ज्वेलर्स से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई गई है।