Site icon khabriram

बकरों ने रैंप वाक कर बिखेरी छटा, मुंबई के ग्राहक ने खरीदा 27 लाख में भोपाल का किंग

भोपाल। देशभर में 17 जून को मनाए जाने वाले ईदुज्जुहा पर्व को लेकर शहर में कुर्बानी के मवेशियों का बाजार गर्म हो गया है। इसी सिलसिले में मंगलवार रात देश का बकरों का पहला फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए। लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में आयोजित शो में किंग नाम का बकरा सबके आकर्षण का केंद्र रहा। यह बकरा 177 किलो का था, जिसे मुंबई के एक कारोबारी ने 27 लाख रुपये में खरीदा है।

कद-काठी में वाकई किंग

इब्राहिम गोट फार्म के मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि किंग को बढ़िया खुराक देते हुए पाला गया है। इसकी कद-काठी का कोई सानी नहीं। यही वजह है कि मुंबई में रहने वाले कारोबारी ओवेज कागजी ने जैसे ही इसे देखा तो उन्होंने तुरंत ऊंची बोली लगाते हुए इसे खरीद लिया। उन्होंने 27 लाख रुपये में इसे खरीदा है।

गुस्सा हो जाए तो संभालना मुश्किल

सोहेल अहमद ने बताया कि बकरों का यह किंग काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर जैसे ड्राय फ्रूट्स खाता है। गर्मी से बचाने के लिए इसके चारों तरफ कूलर लगाए जाते हैं। इसे संक्रमण से बचाने के लिए टानिक से नहलाया जाता है और इसका वेक्सिनेशन भी करवाया गया है। किंग में इतनी ताकत है कि अगर गुस्सा हो जाए तो चार लोग बड़ी मुश्किल से उसको संभाल पाते हैं।

Exit mobile version