आईटी की नौकरी छोड़ एक्टर बने गिरीश कुलकर्णी, जब उठाई कलम तो जीता नेशनल अवॉर्ड और धड़ाधड़ मिलने लगे ऑफर

मुंबई : गिरीश कुलकर्णी। एक ऐसा नाम जिन्होंने हिंदी, साउथ और मराठी सिनेमा में खूब नाम कमाया है। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि लेखने के लिए भी खूब मशहूर है। आपको गिरीश कुलकर्णी की फिल्मोग्राफी, करियर और फैमिली के बारे में बताते हैं।

नेशनल विनिंग एक्टर हैं गिरीश कुलकर्णी, बीवी और बेटी भी एक्ट्रेस

कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनके नाम से लोग वाकिफ होते हैं। मगर कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं जो शानदार काम के बावजूद ए लिस्टर एक्टर की तरह मशहूर नहीं हो पाते। लेकिन उनका काम बोलता है। ऐसे ही सुपरस्टार्स की कहानी लेकर हम ‘सैटर्ड सुपरस्टार’ में हाजिर होते हैं। इस शनिवार हम आपको मिलवाने जा रहे हैं ऐसे एक्टर से जिन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी और मलयालम सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। ऐसा कलाकार जो कई नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम कर चुका है।

क्या है गिरीश कुलकर्णी का पूरा नाम

ये एक्टर हैं गिरीश कुलकर्णी। नाम सुन और तस्वीर देखते ही आपके जहन में कई फिल्में और वेब सीरीज इनकी घूमने लगी होंगी। चलिए आपको इनकी कहानी शुरू से बताते हैं। 25 नवंबर 1977 को पैदा हुए गिरीश कुलकर्णी का पूरा नाम गिरीश पांडुरंग कुलकर्णी। जो महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं।

आईटी कंपनी में करते थे नौकरी

45 साल के गिरीश ने करियर में नहीं सोचा था कि वह एक्टर बनेंगे। उन्होंने तो स्कूलिंग पूरा होने के बाद पुणे से मेकेनिकल इंजीनियर का डिप्लोमा किया। फिर आईटी कंपनी में नौकरी भी करने लगे। लेकिन वह लोकल स्टेज शोज का हिस्सा जरूर रहते थे। आईटी सेक्टर में नौकरी के बाद उन्होंने रेडियो से करियर की शुरुआत की। फिर वह मराठी सिनेमा से अट्रैक्ट हुए और उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखे।

इनकी फिल्मों का दबदबा इंटरनेशनल लेवल तक

साल 2006 में आई ‘बेधा’ और फिर मराठी फिल्म ‘Valu’ से उन्होंने एक्टिंग करियर में कदम रखा। ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं। इसके बाद साल दर साल उनकी फिल्में आती गईं। एक्टिंग में खुद को साबित कर चुके गिरीश कुलकर्णी की साल 2009 में आई ‘विहीर’ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल तक पहुंची।

जीता पहला नेशनल अवॉर्ड

‘दिओल’ फिल्म के लिए गिरीश कुलकर्णी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे राजनीति में आमजन को भगवान के नाम पर मैन्युप्लेट किया जाता है। इस फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। दरअसल इस फिल्म को लिखने वाले भी गिरीश कुलकर्णी ही थे। इसलिए दोनों अवॉर्ड इन्हीं की झोली में आए थे।

गिरीश कुलकर्णी का 17 साल का करियर

17 साल के करियर में गिरीश कुलकर्णी ने कभी नेगेटिव तो कभी पुलिसवाले तो कभी पॉजिटिव रोल से धूम मचाई है। वह ‘सनफ्लवार’, ‘गल्टी माइंड्स’ से लेकर ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।

गिरीश कुलकर्णी की बेटी और बीवी भी एक्ट्रेस

गिरीश कुलकर्णी की बीवी का नाम वृशाली कुलकर्णी हैं। दोनों की एक बेटी हैं शरवरी। वह भी चाइल्ड एक्ट्रेस हैं। एक्टर की वाइफ साल 2015 में आई मराठी फिल्म ‘हाइवे एक सेल्फी’ में नजर आ चुकी हैं।

Back to top button