बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार पुलिस ने सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर गलत दवाइयां बेचने वाले कथित वैद्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सर्दी खांसी की दवाई के नाम पर तीन लोगों को जहरीली चीज पिलाया था। जिसे पीने के बाद तीनों की तबीयत ख़राब हो गई जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से समुदाय में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति चिंता को और बढ़ा दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला के थाना क्षेत्र का है। जहां पर राजेश मिश्रा नाम के वैद्य ने तीन दिन पहले गांव के चार लोगों को पीने के लिए सिरप दिया था। जिसे पीने के बाद चारों की हालत तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद लोगों को आनन फानन में लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ घंटे के बाद ही उनमें से एक की मौत हो गई वहीं तीन का उपचार चल रहा है। कथित वैद्य पर आरोप है कि, वह बिना किसी चिकित्सा प्रमाण या लाइसेंस के, लोगों को खांसी और जुकाम के इलाज के नाम पर घातक दवाइयां बेच रहा था।