बालोद में बनेगा गौधाम : कलेक्टर ने देखि गौधाम की जगह, पशु पालको को दी चेतावनी

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की मुख्य मार्गों व सड़कों में बैठ और घूमते आवारा पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने सराहनीय कदम उठाया है। जहां सड़को में घूमते पाए जाने पर पशु मालिकों पर पशु अधिनियम के तहत कार्यवाही करने का आदेश जिला प्रशासन ने निकाला है।
वहीं अब गौधाम बनाकर निरात्रित और घुमन्तू गौवंश पशुओं के समुचित देखभाल के अलावा उनका संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न स्थानों में पहुँचकर स्थल निरीक्षण का निरीक्षण किया।
पशु पालकों को दी गई चेतावनी
कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा स्थित महावीर गौशाला, तांदुला जलाशय के समीप संचालित गौठान, ग्राम चुल्हापथरा में संचालित कृष्णगोपाल गौशाला, चिटौद में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित चारागाह में पहुँचकर गौधाम निर्माण हेतु चयनित किया। साथ ही पशु मालिकों को चेतावनी भी दी जा रही है।