गौरेला -पेंड्रा मारवाही : कलेक्टर ने की चेकिंग, व्यापारियों के गोदामों में मिले अवैध धान

रायपुर। जिले में धान खरीदी के मामले में बिचौलियों पर पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. कलेक्टर ऋचा  प्रकाश चौधरी के निर्देश पर अधिकारियों ने 109 बोरा धान जब्त किया है. धान खरीदी केंद्र में खपाने के लिए घटिया क्वालिटी का 44 बोरी धान शनिवार को जब्त किया गया। जबकि शुक्रवार को पेंड्रा के अड़भर व सकोला गांव में व्यापारियों से धान की 65 बोरी जब्त की गई. धान खरीदी का अब अंतिम दौर चल रहा है।

ऐसे में धान की बड़े पैमाने पर खपाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने अधिकारीयों को नियंत्रण बढ़ाने और कार्रवाई करने का आदेश दिया. छापे के दौरान अवैध भंडारण का पता चलने पर 109 बोरी धान जब्त की गई. इन केंद्रों में धान की 44 बोरी और व्यापारियों के गोदामों में धान की 65 बोरी मिली।

यह भी पढ़े – मोदी-शाह 100 बार आएं तो भी नहीं जीतेगी बीजेपी, कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी का बयान

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य, राजस्व, कृषि एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. लालपुर क्रय केन्द्र में मिश्रित धान की 22 बोरी एवं मेधुका धान क्रय केन्द्र में मिलावटी खराब गुणवत्ता की 22 बोरी धान को जब्त कर मंडी प्रबंधक को सुपुर्द कर दिया गया. इसके अलावा सकोला गांव में व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता से 50 बोरी धान और अड़भर गांव में व्यवसायी शरद कुमार से 15 बोरी क्रैश धान जब्त किया गया।

Back to top button