Site icon khabriram

कपड़ा दुकान में लगी आग, दो महिला समेत तीन की मौत, छह गंभीर

dukaan-aag

कोरबा : शहर के मध्य टीपीनगर क्षेत्र स्थित कपड़ा दुकान साहेब कलेक्शन में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान रश्मि सिंह निवासी चिरमिरी जिला कोरिया और शत्रुघ्न धीरहे निवासी ग्राम कौरुमौहा जिला जांजगीर के रूप में की गई है। एक अन्य मृतक की पहचान की जा रही है। छह लोगों को गंभीर रूप से झुलसने पर अस्पताल दाखिल कराया गया है।

घटना सोमवार दोपहर की है। देखते-देखते साहेब कलेक्शन में लगी आग आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों तक फैल गई। नगर निगम के तीन मंजिलें इस भवन में लगी आग में प्रथम मंजिल में कई लोग फंस गए। घटना के बाद अंदर भगदड़ ​की स्थिति बन गई; जान बचाने के लिए प्रथम मंजिल के खिड़की से कूदने लगे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। आग कैसे और क्यों लगी इस बात की ठीक—ठीक जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर फंसे कई लोगों को दमकल टीम के के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। विलंब से दमकल टीम पहुंचने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। आग की स्थिति को देखते हुए यहां 10 दमकल वाहनों को लगाया गया है।

क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की गई बंद

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी, बालकों का नगर सेना की अब तक पांच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है। पानी समाप्त हो गया पर आग कम नहीं हुआ। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दुकानों के ऊपर इंडियन बैंक और कुछ अन्य कार्यालय संचालित हैं। यहां फंसे लोगों ने ही खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मुख्य मार्ग में हुई घटना की वजह से मौके पर भारी भीड़ लग गई है। सड़क पर जाम लगने की वजह से मुख्य मार्ग में आवागमन बंद कर दिया है। यातायात पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट किया है ताकि राहत कार्य में आसानी हो सके।

Exit mobile version