Site icon khabriram

CG : लक्जरी कार से गांजा की तस्करी, अंतर्राजीय तस्कर से 110 किलो गांजा जप्त

gaanja taskar

रायपुर : निजात अभियान के तहत अभनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ अंतर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया है और चारपहिया वाहन जप्त की है। बता दें, गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसकी कीमत 22 लाख बताई जा रही है। वहीं 4.5 लाख के वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह ने निजात अभियान के तहत मादक पदार्थों, गांजा, नशीली दवाई पर नकेस कसने के निर्देश दिए है।

टीम तैयार कर मुखबीर से करवा रहे घेराबंदी

पुलिस टीम को सूचना मिलते ही अभनपुर-धमतरी मार्ग टीम पहुंची और चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाले को धर दबोच लिया। जिसकी सूचना मुखबीर की जरिए मिली थी। वहीं थाना प्रभारी अभनपुर आईपीएस विमल पाठक के कुशल मार्गदर्शन में टीम तैयार कर घेराबंदी की गई थी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी

ओडिसा से अभनपुर-धमतरी मार्ग पर CG 07 M 3530 मारुति स्विफ्ट 110 kg मादक पदार्थ गांजा लेकर निकल रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version