Gangster Aman Sahu: अब झारखंड पुलिस की गाड़ी का हादसा : गैंगस्टर अमन साहू रायपुर से झारखंड के रास्ते में मारा गया

Gangster Aman Sahu, रायपुर। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों में दहशत फैलाकर वसूली करने की फिराक में राजधानी रायपुर में गोली चलवाने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दियासोमवार देर रात झारखंड के पलामू के पास पुलिस की गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद अमन साव ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया

रायपुर जेल में बंद था गैंगस्टर अमन साव

अमन साव 14 अक्टूबर को रायपुर में एक कारोबारी पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह महीनों तक रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। आरोप था कि वह जेल में रहकर भी अपने गैंग को संचालित कर रहा था।

रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग का मामला

झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर फरार हो गए। इस हमले के पीछे अमन साव का हाथ बताया जा रहा था

कड़ी सुरक्षा में रायपुर से ले जा रही थी झारखंड पुलिस

रांची केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस रायपुर से अमन साव को कड़ी सुरक्षा में लेकर निकली थी। पुलिस टीम उसे हथियारों से लैस गाड़ी में ले जा रही थी और एक अन्य पुलिस टीम भी सुरक्षा के लिए आगे चल रही थी

एनकाउंटर कैसे हुआ?

रास्ते में पलामू के पास पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस के मुताबिक, इसका फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया

एनकाउंटर की कहानी पर उठ रहे सवाल

अमन साव के एनकाउंटर को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसकी तुलना यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर से कर रहे हैं। यूपी में पुलिस की गाड़ी पलट गई थी, जबकि झारखंड में पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ। बाकी पूरी कहानी लगभग एक जैसी लग रही है

 

aman sao

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button